
IND vs AUS 4th Test। बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच गुरुवार से अहमदाबाद के मोटेरा के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया के लिए यह किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगा क्योंकि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में जगह बनाने के लिए यहां हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।
भारतीय टीम प्रबंधन अपेक्षाकृत बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जा रही मोटेरा की पिच को देखते हुए अंतिम एकादश में बदलाव कर सकता है। विकेटकीपर कोना श्रीकर भरत के लचर प्रदर्शन के बाद टीम प्रबंधन इशान किशन को अंतिम एकादश में शामिल कर सकता है। IND vs AUS: मोटेरा में होगी Team India की अग्निपरीक्षा
दरअसल, भारत को पिछले एक साल से टीम इंडिया के विकेटकीपर रिषभ पंत के बैकअप के रूप में तैयार किया जा रहा था। मौजूदा सीरीज में वह पांच पारियों में 8, 6, नाबाद 23, 17 और 3 का स्कोर ही बना पाए। धीमे और टर्न लेते विकेटों पर उनकी विकेटकीपिंग हालांकि प्रभावशाली रही। यह अलग बात है कि इंदौर में वह कुछ गेंदों पर गच्चा खा गए थे।
बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई में भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है। 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है। हालांकि इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट में उसे 9 विकेट से हार मिली। इसके बाद से भारतीय टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने पर सवाल उठाए जा रहे हैं। चैंपियनशिप के प्वाइंट टेबल की बात करें, तो अभी ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले जबकि भारतीय टीम दूसरे नंबर पर है। कंगारू टीम ने फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है।
Leave a comment