विराट कोहली ने रोहित शर्मा की कप्तानी में पहली बार टेस्ट में जड़ा अर्धशतक, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

Source Google

भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने 424 दिन बाद टेस्ट में अर्धशतक लगाया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में चौथे टेस्ट की पहली पारी में नाबाद 59 रन बनाए हैं। वह तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय तक आउट नहीं हुए। उनसे नवंबर 2019 के बाद टेस्ट में शतक की उम्मीद है। कोहली ने पिछला अर्धशतक जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगाया था। तब विराकोहली ने अपनी पारी के दौरान टेस्ट में घरेलू मैदान पर चार हजार रन भी पूरे कर लिए। वह ऐसा करने वाले पांचवें भारतीय बन गए हैं। विराट को इस रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए 42 रनों की जरूरत थी। उन्होंने 87वें ओवर में नाथन लियोन की गेंद पर चौका लगाकर घरेलू मैदान पर चार रन पूरे कर लिए। इस मामले में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर हैं। उन्होंने 94 टेस्ट मैचों में 7216 रन बनाए हैं। टीम के कप्तान थे। रोहित शर्मा की कप्तानी में छह टेस्ट में वह पहली बार अर्धशतक लगाने में सफल हुए हैं।

टेस्ट में घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय
खिलाड़ी टेस्ट रन
सचिन तेंदुलकर 94 7216
राहुल द्रविड़ 70 5598
सुनील गावस्कर 65 5067
वीरेंद्र सहवाग 52 4656
विराट कोहली 50 4017*

ब्रायन लारा को इस मामले में पीछे छोड़ा
कोहली ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा को भी पीछे छोड़ दिया। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने के मामले में लारा से आगे निकल गए हैं। लारा ने कंगारू टीम के खिलाफ टेस्ट में 2856 और वनडे में 1858 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने कुल 4714 रन बनाए थे। वह टी20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेले।

विराट की बात करें तो कंगारू टीम के खिलाफ उनके 4723 रन हैं। उन्होंने वनडे मे 2083, टेस्ट में 1846 और टी20 में 794 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने के मामले में कोहली से आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं। तेंदुलकर ने 6707 रन बनाए हैं। उनके वनडे में 3077 रन और टेस्ट में 3630 रन हैं।

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started